झुंझुनूताजा खबर

केंद्रीय बजट के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झुंझुनू जिला कलक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर शहीद भगत सिंह विचार मंच एवं अन्य मजदूर-किसान संगठनों ने आज बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह विचार मंच के संयोजक एडवोकेट बजरंग लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं उससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की कमर टूट जाएगी। लोगों का जीना दूभर हो जाएगा सामान्य जीवन यापन करने में काम आने वाली चीजें जैसे दूध, फल, सब्जी भी महंगी हो जाएंगी। केंद्र सरकार का यह किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों के हितो के विरोधी यह बजट है। इसमें मध्यम वर्ग को टैक्स के लिए कोई छूट नहीं दी गई है वही पूंजीपतियों को यह सरकार फायदा पहुंचा रही है। मोदी सरकार को उन्होंने जनविरोधी भी बताया। बजरंग लाल ने बतया कि धरना प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी की डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए।

Related Articles

Back to top button