झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई, बगड़ द्वारा कौशल युवा संवाद का आयोजन

कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय की पहल

बगड़ के शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान द्वारा कौशल युवा संवाद व युवा कौशल संसद का आयोजन किया गया। जिसमें 30 उम्मीदवारों की उपस्थिति में कौशल भारत मिशन के तहत रजिस्टर्ड प्रशिक्षुओं के बीच एक संवाद का आयोजन किया गया। 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के तौर पर यादगार बनाने और कौशल भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों को 8 से 10 जुलाई 2019 के बीच कौशल युवा संवाद व युवा कौशल संसद के लिए आमंत्रित किया। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कौशल युवा संवाद आज के युवाओं की मानसिकताए उनकी अपेक्षाओं और विज़न को समझने के लिए एक शानदार पहल है। हमारा मानना है कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफलता की दृष्टि से युवाओं के लिए निवेश और उच्च गुणवत्ता के वोकेशनल प्रोग्राम शुरू किया जाना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आने वाले पॉलिटेक्निक संस्थान और अन्य शुल्क.आधारित प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। आदेश के अनुसार हर प्रशिक्षण केंद्र को कम से कम 20 उम्मीदवारों को इस संवाद में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना होगा। चुने हुए उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2019 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के माननीय मंत्रियों के साथ ओपन डायलॉग में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं और मंत्रियों के बीच संवाद स्थापित करना है। ऐसी उम्मीद है कि इस संवाद के ज़रिए कमियों को सुधार कर कौशल विकास कार्यक्रम की वर्तमान योजनाओं को सफल बनाने और भविष्य के लिए एक बेहतर वर्कफोर्स तैयार करने में मदद मिलेगी। हर साल 15 जुलाई को दुनिया भर में विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस दिन राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता कौशल भारत के नाम से ब्रांडेड मिशन का शुभारंभ किया था। स्किल इंडिया मिशन सिर्फ घरेलू बाज़ारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रॉस.जियोग्राफिकल अवसरों को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के देशों को भी इसके ज़रिए सक्रिय तौर पर जोड़ा जा रहा है। भारत युवा देश है और एक कुशल कार्यबल ना केवल देश में बल्कि वैश्विक बाज़ार की मांगों को भी पूरा करने में सक्षम होगा।

Related Articles

Back to top button