झुंझुनूताजा खबर

खाद्य सुरक्षा के राशन में भारी गड़बड़ झाला

राशन डीलर उठा रहे है मृत आत्माओं का राशन

गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका

सूरजगढ़(के के गाँधी) नगरपालिका क्षेत्र के कई वार्डों में खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले राशन में भारी गड़बड़ झाला देखने में आ रहा है। एक तरफ सरकार गरीब लोगों को न्यूनतम मूल्य पर राशन उपलब्ध करवाके गरीबों को रियायत दे रही है वहीं दुसरी तरफ कुछ राजनैतिक पहुंच वाले लोग फर्जी राशन कार्ड बनाके उनके हक का राशन डकार रहे है। ऐसा ही मामला सूरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में देखने को मिल रहा है जिसमें कई राशन कार्ड तो ऐसे है जिनको मरे कई सालों बीत गए लेकिन आज भी उनके नाम से राशन उठाया जा रहा है वहीं कुछ राशन कार्ड ऐसे भी है जिनके राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में नही जुड़े है फिर भी उन राशन कार्डों से उचित मुल्य का राशन उठाया जा रहा है। वार्ड नं 6 निवासी कमलकांत धानक के कार्ड संख्या 117100600103, 200003320293 व राधेश्याम बडसीवाल के कार्ड संख्या 117100700181, 117100700385 दो दो कार्ड बने हुए है जिनसे राशन उठ रहा है। नियमानुसार हर दो वार्डों में राशन की दुकान मौजूद है लेकिन कई वार्डों का राशन एक ही डीलर वितरित कर रहा है। जिससे वार्ड के लोग दुसरे वार्ड में पहुंच नही सकते और उनका राशन उठा कर व्यापारियों तक पहुंचा दिया जाता है। अगर विभाग इस तरफ ध्यान देकर मामले की तह तक जाए तो बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। उत्पादन करने वाला किसान फटेहाल, डीलर मालामाल कहने को तो राशन डीलर सिर्फ एक या दो रूपए कमीशन पर काम करता है लेकिन राजनैतिक पहुंच के चलते कई डीलर 2 रूपए किलो राशन बेचते बेचते करोड़पति बन गए। यह कैसे हो रहा है हर किसी के समझ से बाहर है। लोग कहते है दिन रात कड़ी मेहनत कर उत्पादन करके 18 रूपए किलो गेहुं बेचने वाले किसान की हालत खस्ता है लेकिन उसी गेहुं को दो रूपए किलो बेचने वाला राशन डीलर करोड़पति बना हुआ है। सूरजगढ़ के राशन डीलर गजानंद कटारिया पर कस्बे के लोग आरोप लगा रहे है कि डीलर ने पिछले 20-25 साल में गरीबों के गेहुं बेच बेच कर के करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली। आज उसकी पहुंच इतनी बढ़ गई की अगर कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। कस्बेवासियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन उक्त मामले की जांच के लिए कस्बेवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत करवाया। 23 जुलाई को कस्बे के नत्थुराम, कृष्ण कुमार, नरेन्द्र सहित कई लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button