चिकित्साताजा खबरसीकर

महिला एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य परामर्श एव जागरूकता शिविर लगाया नि:शुल्क

लियो क्लब सीकर द्वारा

लियो क्लब सीकर द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। लियो क्लब सीकर अध्यक्षा लियो मेघा अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर दो दिवसीय शिविर था। दिनांक 26 जुलाई 2019 को आर.टी.ओ स्थित कच्ची बस्ती एवं दिनांक 27 जुलाई को झुंझुनू बाईपास स्थित कच्ची बस्ती में लगाया गया। इस शिविर में 250 से अधिक लोगों को नि:शुल्क परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक लियो पूजा चौधरी,लियो राहुल बियानी ने बताया कि इस शिविर में डॉ बनवारीलाल सैनी ने अपनी सेवाएं मोहिया कराई। क्लब द्वारा बारिश के बाद होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ मिल सके। इस शिविर में क्लब डायरेक्टर लियो सज्जन अग्रवाल,क्लब सचिव लियो अंकुश भार्गव,लियो अभिषेक तिवाड़ी,लियो नीरज अग्रवाल,लियो जितेन्द्र खेतान,लियो स्नेहा खेतान आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button