अजीतगढ पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में
सीकर, कोरोना वायरस को देखते हुए एवं सरकार द्वारा लॉक डाउन के कारण श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से खटकड़ के पूर्व सरपंच एवं एस आर ग्लोबल एकेडमी के निदेशक बलराम यादव ने अजीतगढ पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों को खाद्य सामग्री देने की घोषणा की तथा जब तक कि विपत्ति हल नहीं होगी तब तक बलराम यादव ने एस. आर. ग्लोबल एकेडमी परिसर को 100 वार्ड के आइसोलेशन के लिए सरकार को देने की घोषणा की जिसकी क्षेत्र के सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। पूर्व सरपंच बलराम यादव ने बताया कि श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से वे अजीतगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 क्विंटल आटा, 10 किलो दाल, 5 लीटर तेल, 20-20 किलो हल्दी व मिर्च, नमक व अन्य खाद्य सामग्री वितरित करेंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत को 200 मास्क वितरित करेंगे । यदि और भी आवश्यकता होगी तो वे और खाद्य सामग्री भी देंगे। उन्होंने बताया कि जब तक यह विपदा हल नहीं होगी तब तक राज्य सरकार को अजीतगढ़ के दिवराला सड़क मार्ग पर स्थित एस आर ग्लोबल एकेडमी को 100 वार्ड आइसोलेशन के लिए आरक्षित रखे जायेंगे।