जिला कलक्टर उमर दीन खान ने दिए निर्देश
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने एन.जी.ओ. भामाशाह, दानदाताओं आदि के माध्यम से कोविड 19 की रोकथाम के तहत प्रभावी लॉक डाउन में खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सेल्फी, फोटोग्राफी आदि किये जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करने तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देश की पूर्ण पालना करने का भी आह्वान किया है। जिला कलक्टर ने सभी भामाशाहों, दानदाताओं, एनजीओ से कहा है कि वे जरूरतमंदों को तैयार भोजन की बजाय यथा संभव सूखा राशन उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।