व्यापारी पर लगाया 33827 रूपये का जुर्माना
सूरजगढ़,[के के गांधी] लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से की जा रही अनाज खरीद पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए व्यापारी से 33827 रूपये मंडी टैक्स व जुर्माने के रूप में वसूले। एसडीएम अभिलाषा चौधरी को शिकायत मिली की लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग अवैध रूप से अनाज का भंडारण कर रहे है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश रॉव व पटवारी राजेन्द्र ने कार्यवाही करते हुए बलौदा निवासी सज्जन सोनी के गोदाम की जांच की तो वहां पर 500 बोरी जौ का अवैध स्टॉक मिला। प्रशासन ने व्यापारी को पाबंद करते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी सुचना पर पहुंचे कृषि उपज मंडी सचिव प्यारेलाल महला ने जांच में बिना लाईसेंस व मंडी टैक्स चुकाए अनाज खरीद पाए जाने पर व्यापारी सोनी से 11209 रूपये मंडी टैक्स, 22418 रूपये जुर्माना व 200 रूपये लाईसेंस फीस के वसूले व भविष्य में लाईसेंस के साथ खरीद करने के लिए पाबंद किया।