रुपए मांगने पर जान से मारने की दी जा रही है धमकी
खेतड़ीनगर [हर्ष स्वामी ] अरावली पर्वत मालाओं से घिरा हुआ पूरा खेतड़ी क्षेत्र इन दिनों खनन माफियाओं का गढ़ बन चुका है । पत्थरों से भरे ओवरलोड डंफर स्टेट हाईवे पर घूमते हुए नजर आएंगे यही अब खेतड़ी की पहचान बन गया है। खनन माफियाओं की दबंगई का मामला खेतड़ी थाने में भी दर्ज हुआ है। पपूरना के लालगढ़ के किसान श्री राम मीणा से खनन माफियाओं ने झांसे में लेकर करोड़पति बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए हड़प लिए जानकारी के अनुसार लालगढ़ के किसान श्री राम मीणा ने भाईयो व रिश्तेदारो से कर्ज लेकर भूकरी में खान चलाने वाले कुडली सीकर के रहने वाले ओम प्रकाश ओला को रूपए दिए दोनो के बीच स्टाम्प पर दो खान एम एल नंबर 280 /3 व 284 / 3 की खानों में पार्टनर बनाने का करार हुआ था पार्टनर बनाने के एवज में 40लाख रुपए ले लिए जब एक साल तक न तो पार्टनर बनाया और ना ही रुपयों का भुगतान किया बल्कि चुपके चुपके ही ओम प्रकाश ने वह खान किसी दूसरे को बेचने लगा इसकी भनक जब श्री राम को लगी तो उन्होंने अपने रुपए वापस मांगने खान पर गया तो माफिया किस्म के लोगों को बुलाकर धक्का-मुक्की व जातिसुचक गाली गलौज करते हुए भाग जाने को कहा नहीं तो जान से मारने की धमकी दी किसी तरह से किसान ने अपनी जान बचाकर वापस आया लेकिन फिर रात को दोबारा घर के पास गाड़ी से आए लोगों ने बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी इससे डरकर परिवार घर से बाहर भी नहीं निकल रहा तथा दहशत में है पीड़ित ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है । इस मामले में श्रीराम मीणा ने खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिस खान में मैं नौकरी करता था उसी खान का पार्टनर बनाने का झांसा देकर मुझसे 40 लाख रुपए एंठ लिए तथा खान मालिक ओमप्रकाश व उसकी बहन राजकुमारी जो की जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर में नौकरी करती है मुझे फोन पर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी तथा जेल में बंद कराने की भी धमकी दी । मामले की जांच करने स्वयं खेतड़ी पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने में जुट गए।