पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई
आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की झुंझुनू जिला मुख्यालय अग्रसेन सर्किल स्थित कांग्रेस कार्यालय में 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एम.डी. चौपदार एवं कांग्रेस कार्यक्रताओं द्वारा राजीव गांधी के चित्रा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। चोपदार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते है, उन्होंने कहा कि देश में कंप्यूटराइजेशन एवं टेलीकम्युनिकेशन क्रांति उन्हीं की देन हैं, साथ ही स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलवाने का काम कार्य राजीव गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि देश में पहले एक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग 21 वर्ष की उम्र में कर सकता था, उन्होंने इस उम्र को कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया। इस दौरान पार्षद प्रदीप सैनी, इब्राहिम खान, इमरान मंड्ररेलिया, संजय योगी, मुनीम रामलाल, लिछमन सैनी, धर्मेंद्र सिंह, परमेन्द्र दुलड़ सहित अनूप मान उपस्थित थे।