राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2018 के तहत अटल सेवा केन्द्र, बरसिंगपुरा, खंडेला में प्रधामंत्री उज्जवला योजना के तहत 151 गैस कनेक्शन वितरित किए गये। उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख ने बताया की वर्तमान में उज्जवला के तहत द्वितीय उज्जवला सूची अनुः जाति व जनजाति परिवार, वनवासी, अन्त्योदय परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना लाभान्वित परिवार को योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए स्थानीय गैस एजेन्सी द्वारा कैम्प दिवस से पूर्व ग्राम पंचायत बरसिंगपुरा में घर-घर जाकर पात्र लाभर्थियों को चिन्हित किया गया साथ ही लाभर्थियों के ालब भरवाए गये। शुक्रवार को इन चिन्हित परिवारों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला, प्रधान मूल चंद वर्मा, उपखंड अधिकारी भागीरथ साख की उपस्थिति में 151 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेन्डर, कनेक्शन वितरित किए। मौके पर महिलाओं ने कहा कि आज उन्हें चूल्हें व धूएं से मुक्ति मिल गयी है। साथ ही अब खाना बनाना सुगम हो जाएगा। गैस कनेक्शन वितरित करते ही महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। सीमित समय में ही लाभार्थियों को चिन्हित कर तुरन्त गैस कनेक्शन वितरण किए जाने के कारण लाभार्थी महिलाओं ने न्याय आपके द्वार अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।