पांच दिन की पैदल यात्रा के बाद
सूरजगढ़ (के के गाँधी) सूरजगढ़ निशान के साथ पांच दिन की पैदल यात्रा के बाद वापस लौटे श्याम भक्तों का सूरजगढ़ पहुंचने पर कस्बेवासियों ने जोरदार स्वागत किया। श्याम भक्त मनोहरलाल सैनी की अगुवाई में फाल्गुन मास की सप्तमी को सूरजगढ़ के प्राचीन श्याम मंदिर से निशान लेकर कई हजारों की संख्या में श्याम भक्त पैदल रवाना हुए जो सुलताना, गुढ़ा, गुरारा होते हुए दसमी को खाटुधाम पहुंचे जहां पर एक दिन के विश्राम के बाद बारस को निशान को खाटुधाम के शिखरबंद पर चढ़ाया गया। ज्ञात रहे बाबा श्याम के लक्खी मेले में देश विदेश से कई लाखों भक्त खाटु आते है लेकिन मंदिर पर सबसे पहले सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया जाता है। निशान चढ़ाने के बाद निशानधारी भक्त वापसी में भी पैदल लौटते है। सोमवार को श्याम भक्तों के सूरजगढ़ पहुंचने पर अनाज मंडी, बुहाना रोड़ सहित स्टेशन रोड़ स्थित ओम ज्वैलर्स पर रामवतार जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, अशोक जांगिड़, महेश हलवाई के नेतृत्व में संजय बिलोटिया, सज्जन कुमावत, सतीश, गौरव ने भक्तों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर उनका स्वागत किया कुछ देर विश्राम के बाद भक्त प्राचीन मंदिर पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन किया गया।