कोरोना वायरस के डर से बढ़ रहा अस्पताल का आउटडोर
दांतारामगढ़ (नरेश कुमावत) मौसमी बीमारियों के चलते राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता में इन दिनों मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राधाकृष्ण जांगिड़ ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। मरीजों को देखने के लिए पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की उपलब्धि है एवं नि:शुल्क दवा का स्टॉक भी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में रखा है जिससे कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच व्यवस्था के अंदर सभी मरीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल का आउटडोर 700 के पार जा रहा है प्रतिदिन मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अस्पताल में दिखाने के लिए आ रहे हैं मरीजों में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही डॉ जांगिड़ ने बताया कि खांसी जुकाम होने के कारण मरीजों को कोरोना वायरस का डर भी सता रहा है इसके लिए वह अस्पताल में दिखाने के लिए आ रहे हैं और अपनी जांच करवा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल टीम पूरी तरह से सतर्क है डॉक्टर जांगिड़ ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल के सभी प्रश्न सतर्क है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लोगों को कई माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है इसके लिए अस्पताल परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं इसके साथ ही आशा सहयोगिनियों के जरिए कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस होने की स्थिति में अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।