बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला गुरुवार से प्रारंभ हुआ जिसमें देश के कोने-कोने से आये बाबा श्याम के भक्त बाबा के दरबार में दर्शनों के लिए कतार से आगे बढ़ रहे थे और जैसे ही बाबा के दीदार करते सारी हरारत दूर हो जाती। इससे पहले बाबा श्याम के पवित्र श्याम कुंड में स्नान कर बाबा के दरबार में दर्शन कर मनौतिया मांग रहे हैं। वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को लगने वाले मेले में गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम श्रद्धालुओं के लिए छाया, कूलर, पंखे व ठंडे पानी एवं दर्शनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाप्ता मेले के दौरान तैनात किया गया है। रात्रि में बाबा के दरबार सहित कस्बे की धर्मशाला में रात्रि में बाबा श्याम के दरबार को सजा कर कीर्तन किया जाएगा जिसमें देश के कोने कोने से आए भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।