चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया गुरुवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र खंडेला के दौरे पर रहे। इस दौरान बाजिया ने माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुए चार विद्यालयों के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। राजकीय उमावि गोकुल का बास में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए राज्यमंत्री बाजिया ने कहा कि विद्यालय की बिल्डिंग में अध्यापक ही कुछ नहीं कर सकते इसके लिए ग्रामीणों को भी आगे आना होगा और बेटा और बेटी को बिना किसी भेदभाव के समान शिक्षा देनी होगी। इसके साथ ही विद्यालयों के नामांकन बढ़ाने पर भी जोर दिया। बाजिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी 43 ग्राम पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकार द्वारा शुरू किए गए हैं। शिक्षा के स्तर को बनाए रखने के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को विद्यालय के प्रति जागरूक बने रहने की बात कहते हुए समय-समय पर विद्यालय की सुध लेने का भी आग्रह किया। बाजिया ने कहा कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कंप्यूटर लैब व अन्य सुविधाओं के लिये बजट की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। राज्य मंत्री बाजिया ने इस अवसर पर ग्रामीणों से घर के बाहर कचरा पात्र रखने की भी अपील की और कहा कि घर सुधरने से पूरा गांव सुधर जाएगा इसलिए इसकी शुरुआत सबसे पहले प्रत्येक ग्रामीण को अपने अपने घर से करनी होगी। समारोह के दौरान सरपंच सरदारा राम, सहायक ग्राम सेवक सुभाष, पंचायत समिति के सहायक अभियंता मोहनलाल नेहरा, यशवंत सामोता, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके बाद राज्यमंत्री बाजिया ने मेहरों की ढाणी, बरसिंहपुरा व कांसरडा में भी नवक्रमोन्नत विद्यालयों का लोकार्पण किया।