चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी में मौसमी बिमारियो से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

जैसे-जैसे मौसम में बदलाव आता जा रहा है वैसे-वैसे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है क्योंकि अब मौसमी बीमारियां अपने पांव पसारने लगी है। खेतड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अब तेजी से मरीज बढऩे लगे हैं और पैथोलॉजी लैब में भी जांचों की संख्या अधिक होने लगी है। वहीं कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के अंतर्गत पूरे उपखंड क्षेत्र में 202 टीम बनाई गई है जिसमें 20 डॉक्टरों को सेक्टर अधिकारी लगाया गया है, वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीम में शामिल कर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के माध्यम से ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। कस्बे में बुधवार को इसी प्रोग्राम के अंतर्गत दवा का छिडक़ाव किया गया। चिकित्सा विभाग के दलों को जिन कूलर और पानी की टंकियों में मच्छरों का लार्वा मिला उनको मौके पर ही खाली करवाए गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button