चिकित्साताजा खबरसीकर

पर्ची पर अनुउपलब्ध की मुहर नहीं, दवा खरीदकर रोगी को उपलब्ध करवाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने किया पलसाना सीएचसी का निरीक्षण

सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने गुरूवार को पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध दवाइयों और ई औषधि सॉफटवेयर में पर्चियों को ऑनलाइन करने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान के दवा वितरण केंद्र पर जाकर दवाइयों को रखने की स्थिति और आमजन को उपलब्ध करवाई गई दवाइयों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दवा उपलब्ध नहीं होने पर पर्चियों पर अनुउपलब्धता की मुहर नहीं लगाने के निर्देश देते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को दवा खरीदकर उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रभुदयाल बराला को पाबंद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत सीएचसी पर होने वाली जांचों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं लैब में जाकर उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने वार्ड मंे भर्ती रोगियों से उनको उपलब्ध करवाई गई चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने लेबर रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button