प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदनलाल सैनी सीएम की यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार को सुजानगढ़ से निकले तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। लाडनू रोड़ चुंगीनाका पर भाजपा नेता राजकुमार दाधीच के आवास पर भी प्रदेश अध्यक्ष सैनी का स्वागत किया गया। मंडल भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, राजकुमार दाधीच, मनीष दाधीच, विजय चौहान, यशोदा माटोलिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, श्रीकांत ओझा, नागेश कौशिक, विमल कंवर, जयप्रकाश माटोलिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रिछपाल बिजारणिया, नरेंद्र गुर्जर, विश्वदीपक काछवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सैनी का स्वागत किया। बंशीलाल गुर्जर सहित अनेक लोगों ने मदनलाल सैनी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव जसवंतगढ़ की 17 सौ एकड़ जमीन पर वन विभाग द्वारा कथित तौर से अतिक्रमण करने की शिकायत की गई। ज्ञापन में गोचर भूमि को गायों के चरने के लिए खुला छोडऩे की मांग की गई है। इसी प्रकार सुजला कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष बनवारीलाल स्वामी, किशोरदास स्वामी, राहुल सामरिया, गणेश मंडावरिया, शिवशंकर शर्मा, श्रवणसिंह, सांवरमल, भंवरलाल गिलाण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मदनलाल सैनी का स्वागत किया। स्वागत के बाद सैनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष बनवारीलाल को माला पहनाकर भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि एबीवीपी राजनीति करने के लिए चुनाव नहीं लड़ती, बल्कि देश का निर्माण करने के लिए चुनाव लड़ती है। इसलिए एबीवीपी के कार्यकर्ता समाज में रचनात्मक कार्य करें। मीडिया के सवालों के जवाब में सैनी ने कहा कि प्रदेश में अनेक कर्मचारियों की हड़तालें समाप्त हो गई हैं, कुछ विभागों की हड़तालें और चल रही हैं, जिनसे सरकार जल्द ही वार्ता कर हड़तालों को समाप्त करवा देगी।