अपराधझुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

बांशियाल कंजर्वेशन की भूमि से हटाया बड़ा अतिक्रमण

खेतड़ी(नरेंद्र स्वामी) झुंझुनूं खेतड़ी वन विभाग की टीम ने बांश्याल रिजर्व कंजर्वेशन से बड़ा अवैध अतिक्रमण हटा कर लाखों रुपए का सामान जप्त किया है। वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेडि़या ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि सीहोड़  व नया नगर में  दो व्यक्ति काफी समय से अवैध निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर होटल संचालित रहे है। तथा कुछ लोगों ने अवैध रूप से पक्के मकान भी बना रखा है जिस पर शुक्रवार को हल्का वनपाल चिरानी रणजीत सिंह गुर्जर ,सत्यवान पूनिया ,दिनेश कुमार के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी कार्रवाई की गई। जिससे अवैध निर्माण कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने खाती वाली ढाणी तन सीहोड़  ख्यालीराम  गुर्जर व धर्मपाल गुर्जर दो अलग-अलग बड़े होटल बनाकर संचालित कर रहे थे, उनको ध्वस्त कर होटल के टिन सेट ,लोहे के पाइप , दरवाजे सहित अन्य निर्माण की गई सामग्री जप्त की ,वहीं बनी वाली जोहड़ तन सीहोड़ में दौलत राम मीणा,श्योनाथ मेघवाल ,धधनसी राम मेघवाल  अवैध रूप से पक्के मकान बनाकर रह रहे थे, उनके मकानों को ध्वस्त कर सभी सामग्री जप्त की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले सभी पांचों व्यक्तियों के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। वन विभाग की टीम में रणजीत सिंह गुर्जर, सत्यवान पूनिया, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार, साधु राम, राजेश सिंह, सरला कुमारी, सुशीला, महिपाल सिंह रिणवा, शिवपाल सिंह बाजिया सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Back to top button