स्नातक पार्ट प्रथम जीव विज्ञान वर्ग एवं गणित वर्ग में प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थियों से
सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य डॉ. एन.के. बावलिया ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में स्नातक पार्ट प्रथम जीव विज्ञान वर्ग एवं गणित वर्ग में प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की शुरूआत 28 जुलाई 2020 से हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 11 अगस्त 2020 है। महाविद्यालय में जीव विज्ञान वर्ग की 264 सीटों के विरूद्ध 300 आवेदन एवं गणित वर्ग की 528 सीटों के विरूद्ध 700 आवेदन प्राप्त हो चुके है। महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम में ऑन लाईन शिक्षण कार्य 29 अगस्त 2020 से प्रारम्भ होगा इस संबंध में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य यूट्यूब वीडियों एवं पीडीएफ नोट्स का निर्माण ई-कॉनटेन्ट के रूप में तैयार कर रहे है। महाविद्यालय की वेबसाईट पर स्टूडेंट कॉर्नर पर ऑन लाईन क्लासेज से संबंधित, मतदाता पंजीयन से संबंधित, विद्यार्थियों के मानसिक संबल एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लिंक भी प्रदत्त करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिये सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाऎं उपलबध है, जिनमें से सौन्दर्यकृत परिसर सुसज्जित प्रयोगशालायें, सीसीटीवी व वार्ई-फाई युक्त कैम्पस, फायर रेंज विभिन्न प्रकार की आउट डोर एवं इन्डोर गेम्स सुविधाऎं, पुस्तकालय, आर.ओ युक्त शीतल जल, इन्टरेक्टिव फ्लेट पैनल युक्त सुसज्जित सेमीनार कक्ष, व्हाईट बोर्ड एवं पोडियम युक्त कक्षा कक्ष, आईसीटी लैब, एसी युक्त वाचनालय, बैरिकेट्स युक्त बस स्टॉप, पार्किंग युक्त सौलर ऊर्जा पैनल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि मुख्य है।