कोरोना से बचाव रखने के लिए
खिरोड़, [ राकेश स्वामी ] खिरोड़ एवं बसावा गांव में सोमवार को प्रशासन की ओर से मास्क नहीं लगाए जाने पर कई लोगों के चालान काटे गए और आगे से मास्क लगाने की हिदायतें भी दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह व नायब तहसीलदार प्रवीण सैनी ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों को कोरोना से बचाव रखने के लिए मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान खिरोड़ में 10 लोगों के मास्क नहीं लगाए रखने पर चालान काटकर ₹2000 वसूल किए गए वहीं बसावा गांव में चार लोगों के मास्क नहीं लगाए जाने पर चालान काटकर ₹800 वसूल किए गए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव रखने के लिए मास्क लगाए रखने एवं आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इधर खिरोड़ एवं बसावा में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि अब प्रशासन शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क के नहीं लगाए जाने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है वहीं कार्रवाई करने के बाद अब लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क लगाने आदि पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।