राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाना का कक्षा 12 तथा 10 का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। नामांकन अभिवृद्धि रैली के साथ कक्षा 12 में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली निशा सैनी,75 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रेणू सैनी का सम्मान किया गया। कक्षा 10 में 74.83प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली एकता शर्मा,74.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति कटेवा का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम लगातार श्रेष्ठता की ओर अग्रसर है। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों को प्रदान की। शिक्षक महेन्द्र शास्त्री ने कैरियर निर्माण के लिये छात्र छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि प्रतिभा और पानी अपना रास्ता स्वयं तलाश लेते हैं वैसे ही विद्यार्थियों को बेहतरी से बेहतर करनें के लिए कृत संकल्पित रहना चाहिए। इस अवसर पर व्याख्याता सुमेर सिंह,जगदीश चन्द्र,व अ महेन्द्र शास्त्री,सुनिल गढवाल,सरोज ढाका,अजीत सिंह,शा शिक्षक उम्मेद सिंह,रिसाल बाई,लिपिक विश्वनाथ योगी उपस्थित थे।