चुरूताजा खबर

खुली उचित मूल्य की दुकानें, कलक्टर नायक ने किया निरीक्षण

वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त प्रोटोकॉल की हो पालना

चूरू, कफ्र्यू के दौरान उचित मूल्य की दुकानें खोले जाने के जिला कलक्टर संदेश नायक के आदेश के बाद आज रविवार को चूरू व सरदारशहर नगरीय क्षेत्रों में राशन डीलरों द्वारा उचित मूल्य की दुकानें खोली गईं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर उचित मूल्य दुकानों पर हो रहे सामग्री वितरण देखा और जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त प्रोटोकॉल की पालना हो। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नहीं होनी चाहिए तथा ग्राहकों के बीच समुचित दूरी होनी चाहिए। इस दौरान एसडीएम अवि गर्ग भी उनके साथ रहे। इसी तरह सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में एसडीएम रीना छिंपा एवं तहसीलदार सुशील सैनी ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम रीना ने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि जिला कलक्टर के निर्देशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button