किशोरपुरा का प्रेस बयान
गुढा गौड़जी [संदीप चौधरी ] पूर्व मंत्री विधायक राज्य सभा सांसद व राजस्थान के जाने- माने नेता डॉ. किरोडीलाल मीणा की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख एवं राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने प्रेस बयान जारी किया है कि गरीब कुचलों किसानों एवं आम खास की आवाज उठाने वाले संघर्षशील डॉ. किरोडी को इस तरह से धरने से उठाकर पुलिस थाने में बंद करना लोकतंत्र का गला – घोंटकर हत्या करने जैसा है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में ज्योतिराज सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने से बोखलाई कॉग्रेस सरकार अब पूरी तरह आपा खो चुकी है उन्होने कहा कि डॉ. किरोडी कि नाजायज गिरफ्तारी सरकार को भारी पड़ेगी । हम लोग राजस्थान के सभी ST कांग्रेसी विधायकों से इस संदर्भ में बात करने में जुटे हैं । किशोरपुरा ने कहा कि जिस रिसोर्ट के लिए किरोड़ी आंदोलन कर रहे थे उसका पूरा माजरा मुझे पता है यह टी रिसोर्ट हाउस रामगढ़ के पास स्थित है। और जमवारामगढ़ बांध के बहाव नदी क्षेत्र में आता है। यह पूरी तरह अवैध है वहीं राजस्थान हाई कोर्ट ने भी इसे अतिक्रमण मानते हुए खाली करने के आदेश दे रखे हैं ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि सरकार ने एक सोची-समझी साजिश के तहत गिरफ्तार किया है हमारी मांग है एक जनप्रतिनिधि की आवाज को दबा कर गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए । नहीं तो 16 मार्च से आदिवासी सेवा संघ और आदिवासी श्री मीन सेना प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगी । मीणा का यह भी कहना था हम परम्परागत कोंग्रेसी रहे हैं पिछले विधानसभा व लोक सभा चुनाव में हमने निष्ठा से कांग्रेस पार्टी का सहयोग एवं समर्थन देने का काम किया है। ऐसे में हमारे एक आदिवासी नेता की गिरफ्तारी को हम सहन नही करेंगे गौरतलब है की सुरेश मीणा किशोरपुरा डॉ. किरोडीलाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। वही शेखावाटी के एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने किरोडीलाल के साथ कई सारे आंदोलनो में सहयोग किया है।