मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल एवं पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित चूरू जिले के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार जताया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री मेघवाल एवं पूर्व जिला प्रमुख पुजारी ने सुजानगढ में एडीएम कार्यालय, बीदासर व सुजानगढ में राजकीय चिकित्सालयों में बेड संख्या में बढ़ोतरी, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजलदेसर में महाविद्यालय खोलने, चूरू-तारानगर विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्वीकृति करने तथा आपणी योजना के रतनगढ़-सुजानगढ प्रोजेक्ट के तहत चार वर्षों में क्रमशः घर-घर पानी पहुंचाने के लिए बजट स्वीकृत करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने जिले में विकास कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सदैव ही क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है, जिसके लिए वे उनका हृद्य से आभार व्यक्त करते हैं।