किसान महासभा का तहसील कार्यालय पर धरना ग्यारहवें दिन भी जारी,
जनजागरण यात्रा 6 अगस्त को धरना स्थल से होगी शुरु
8 अगस्त को तहसील कार्यालय के सामने होगा पंचायत समिति स्तरीय किसान सम्मेलन
बुहाना, सन् 1994 के यमुना जल समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने व कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र में अतिसिघ्र पानी लाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का धरना ग्यारहवें दिन भी जारी रहा । आज धरने की अध्यक्षता कामरेड रामकुमार यादव ने की । धरने में माहौल उस समय गर्मा गया जब बुहाना कस्बे की औरतें बुहाना में भयावह जल संकट के कारण धरनास्थल पर आकर आंदोलन का समर्थन किया। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, प्रखंड बुहाना अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव,सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर गर्सा, रोतास यादव, रामकुमार निहालपुरा, भामाशाह के सी नेहरा, सरोज नेहरा,रामेश्वर मैनाना,नरोत्तम पाल, संदीप कुमार, रामचंद्र नेहरा, सुरजभान देवलावास, महेंद्र सिंह, विकास मान, निर्मला, कमला, सुनिता, सुमन, बाला, कमला नायक, प्रेम, सुनिता, उषा, सुशीला,रिशाला आदि ने संबोधित किया । आगामी 6 अगस्त को धरनास्थल बुहाना से जनजागरण यात्रा निकाली जावेगी । आगामी आठ अगस्त को बुहाना तहसील कार्यालय के सामने पंचायत समिति स्तरीय किसान सम्मेलन होगा ।