बगड़, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी कैडेट कौर की शुरुआत पिछले वर्ष की गई । इसी के तहत आज 25 जुलाई 2024 को एनसीसी कैडेट की दूसरी भर्ती की गई । प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने बताया कि 1 राज एनसीसी यूनिट पिलानी की टीम के द्वारा छात्राओं का चयन किया गया । 6 सदस्यीय टीम में करनल विजयंत ठाकुर सूबेदार अमुतन सिंह, सूबेदार अजय सिंह, दफादार सुभाष चंद्र, हवलदार मानसिंह, हवलदार अशोक कुमार रहे । इस 2 वर्षीय प्रशिक्षण में 25 छात्राएं पिछले वर्ष चयनित हुई तथा 25 छात्राओं का चयन इस वर्ष किया गया चयन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम एनसीसी प्रभारी दल ने छात्राओं को संगठन के उद्देश्य व कार्य विधि की जानकारी दी। छात्राओं की 1600 मीटर दौड़, लंबाई, वजन, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर भूमि (अशोक), धनवंती (सुरेश), कीर्ति पाठक, गुंजन, ख़ुशी अग्रवाल सहित 25 छात्राओं का चयन किया गया स्कूल प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि देश सेवा का जज्बा रखने वालों के लिए एनसीसी प्रथम पड़ाव है क्योंकि एनसीसी में ‘सी’ सर्टिफिकेट होल्डर युवा सीधे एस एस बी इंटरव्यू में शामिल होकर सेना में ऑफिसर बन सकते हैं। सिलेक्ट होने के बाद कैडेट्स की ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी (OTA) चेन्नई में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग होती है एनसीसी होल्डर को एनडीए और सी डी एस परीक्षाओं में विशेष छूट मिलती है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव एनसीसी प्रभारी अनिता सैनी, स्टाफ सदस्य करण सैनी, आरती, पूजा कुमारी, विकास जांगिड़ उपस्थित रहे ।