बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ एवं जिला रोजगार कार्यालय, झुन्झुनू के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 24 जुलाई 2024 को रोजगार मेले का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। मेले का शुभारम्भ दयानन्द यादव, जिला रोजगार अधिकारी, झुन्झुनू विकास खटोड, सी.ई. ओ. एस.एम.टी.आई, राजीव सैनी,मैनेजिंग कमेटी सदस्य एवं कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा फीता खोल कर किया गया।
अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य स्किल इण्डिया के पथ पर चलते हुए आई.टी.आई से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मेले मे श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी,अलवर, सुब्रोस लिमिटेड मानेसर, कोकोकु इनटेक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, नीमराना, बजाज ऑटो लिमिटेड, टाटा मोटर्स, अहमदाबाद, टाकाहोटा प्रेसिसन इण्डियन प्राइवेट लिमिटेड, नीमराना, बेक्सी लिमिटेड, भिवानी, यजाकी इण्डिया प्रा. लि., भिलवाड़ा, फीम लिमिटेड, टप्पूखड़ा अलवर, ऑरिक मोटर्स, झुन्झुनू के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में सम्मलित होकर आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे है। रोजगार मेले में आस-पास क्षेत्र के आई.टी.आई उत्तीर्ण एवं अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मलित होने वाले विभिन्न ट्रेड़ों के लगभग 213 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 134 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया।
इससे पूर्व कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत तीनों संस्थाओं के प्राचार्यो, नवीन सैनी एवम बाबू लाल सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा पहनाकर किया गया जिसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधयों द्वारा संस्थान की कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का अवलोकन कर सराहा।