झुंझुनूताजा खबर

किसान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र ले सकते हैं किराए पर

लॉक डाउन के चलते कृषि कार्यो में आ रही कठिनाई को देखते हुए

झुंझुनू, जिले के र्आथिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसान फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें कम्पनी को मैसेज भेजना होगा। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि किसान मुफ्त में किराए की टैफ़े (मैसी और आयशर) ट्रैक्टर योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए उन्हें 9282222885 पर संदेश (एसएमएस) ए या बी के माध्यम से जफरम सर्विसेज से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर काश्तकार पहले से जफरम सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर लगाना चाहते हैं तो संदेश (एसएमएस) में ए लिखे तथा पंजीकृत नहीं हैं तो संदेश (एसएमएस) में बी लिखें। इसके लिए किसान गूगल प्ले स्टोर से जफरम सर्विसेज मोबाइल ऎप्लिकेशन डाउनलोड करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते कृषि कार्यो में आ रही कठिनाई को देखते हुए इन किसानों को कृषि यंत्र निर्माता कम्पनियों से समन्वय कर फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में यह सुविधा शुरू की गई है। किसान इसके प्रति अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। प्रदेश में अब तक एक हजार से ज्यादा काश्तकार 2200 घण्टों से अधिक की सेवा ले चुके हैं। कृषि मंत्री कटारिया ने जिले के र्आथिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसानों से कम्पनी को मैसेज भेजकर इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button