रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी रतनगढ़ की बैठक किसान मजदूर भवन रतनगढ़ में हुई। बैठक में बाद मदन जाखड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पिछले 10 दिनों से अघोषित बिजली कटौती,2023 के खरीफ और 2024 के रबी के बकाया फ़सल बीमा क्लेम तथा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किसान भवन से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। किसान सभा ने लगभग चार घंटे तक एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महामंत्री छगन चौधरी तहसील, कमेटी के संयोजक कॉमरेड भादर भांबू,सचिव बिरजू खीचड़ और सौर ऊर्जा हितकारी समिति के अध्यक्ष हनुमान ढाका ने किसानों को संबोधित किया। एडीएम सुजानगढ़ को फोन कर रतनगढ़ के एक्सईएन और दोनो AEN को धरना स्थल पर बुला कर एसडीएम कार्यालय के इंचार्ज और एक्सईऐन रतनगढ़ को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। तथा सोमवार तक बिजली कटौती समस्या का समाधान नहीं करने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी