झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा की किसान संकल्प रैली 27 सितंबर को व राज्य सम्मेलन 28 सितंबर को

झुंझुंनू में राष्ट्रीय महासचिव सांसद कामरेड राजाराम सिंह व राष्ट्रीय संगठन सचिव सांसद कामरेड सुदामाप्रसाद करेंगे शिरकत

झुंझुनू, अखिल भारतीय किसान महासभा 27 सितंबर को खेत, खेती, किसान बचाओ एम एस पी गारंटी कानून लाओ आयोजित की जाने वाली संकल्प सभा व किसान रैली की तैयारी में जिले भर में कार्यकर्ताओं की टोलियां जन संपर्क अभियान में जुटी हुई हैं ।शहीदेआजम भगतसिंह जयंती पर हाशमी नगर, बाकरा रोङ रेल्वे फाटक के पास होने वाली संकल्प सभा के दौरान प्रसिद्ध गणितज्ञ भामाशाह डाक्टर घासीराम किसान मजदूर भवन कार्यालय का शिलान्यास करेंगे । इस अवसर पर आयोजित संकल्प सभा को मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद कामरेड राजाराम सिंह व विशिष्ट अतिथि किसान महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव सांसद कामरेड सुदामाप्रसाद संबोधित करेंगे । किसानों की 15 सुत्री मांग पत्र का किसान संकल्प रैली के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा । किसान रैली की मुख्य मांगें ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करने,एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी 2+ लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा के हिसाब से एम एस पी तय करने, एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों के हित की बजाय किसानों के हित में बीमा नीति बनाने, क्रोप कटिंग को संबंधित खेत मालिक कृषक के व किसान संगठन के प्रतिनिधि के सामने पारदर्शी तरीके से करने, शीत प्रकोप व ओलावृष्टि से नष्ट हुई रबी 2022-23 के मुआवजे से वंचित किसानों को तुरंत मुआवजा देने, अग्निवीर योजना को खत्म कर सेनाओं में पहले की तरह भर्तियां करने, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की राज्य बिजली निगमों द्वारा की जा रही बिजली कटौती बंद करने, गिरते भूजल स्तर को देखते हुए सन् 1994 के यमुना जल समझौते के अनुसार बनी डी पी आर को मंजूर कर अतिसिघ्र शेखावाटी को पानी उपलब्ध करवाने, तमाम बाधाओं को दूर कर झुंझुंनू जिले की जीवन रेखा काटली नदी को पुनर्जीवित करने, गुपचुप तरीके से बिजली बिलों में विद्युत करों या स्थाई शुल्क की बढोतरी तथा मंहगा कोयला खरीद के नाम पर गौतम अडानी लूट वापिस लेने, गोपालकों को दुग्ध उत्पादन के लिए गाय भैंस खरीदने हेतु दिये जाने वाले एक लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त कर्ज में दुग्ध सहकारी समितियां जिले में मृत प्रायः होने के कारण दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्य होने की बाध्यता को हटाने, जिले में सरकारी दुग्ध डेयरी खोलने, चिङावा तहसील दूर होने के कारण चनाना में उप तहसील स्वीकृत करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा । अगले दिन 28 सितंबर को सामुदायिक विकास भवन में अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रथम राज्य सम्मेलन किया जावेगा जिसमें कई जिलों से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे ।

Related Articles

Back to top button