किशोरपुरा में रविवार को करणी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जगदीशानंद महाराज के सानिध्य में उद्योग व व्यापार प्रकोष्ठ के काग्रेस महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी ने फीता काटकर किया । समारोह के मुख्य अतिथि मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा ने की। विशिष्ठ अतिथि भीवाराम मेघवाल, अजित सिंह शेखावत, एडवोकेट मोतीलाल, सुभाष मिश्रा , दलीप सिंह, प्रकाश गुड़ा , अशोक सैनी आदि थे। मुख्य अतिथि सैनी ने कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी में सर्घष होते है । वैसे ही खिलाड़ी हमेशा हार और जीत में समान व्यवहार करते है। आयोजक लोकेन्द्र सिंह, गोलु मीणा, सोनू , मानदेवन्द्र सिंह आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन मैच बाघोली की टीम व खौह की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बाघोली की टीम विजय रही। प्रतियोगिता में 30 टीमें हिस्सा लेगी। विजेता व उप विजेता टीमों को फाइनल मुकाबले में11000 व 5100 रू ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान नंद सिंह पौंख, राजेश खटाणा, संदीप सिंह , कौशल भारद्वाज , प्रदीप सहीत दर्जनों लोग मौजुद थे।