चुरूताजा खबर

किसी मे कमी निकालने की इजाजत कानून नही देता- भरत राज

थानाधिकारी ने कहा स्कूलों के पास नही बिकने दूंगा तम्बाकू उत्पाद

तारानगर, [विशाल आसोपा ] स्थानीय पुलिस थाने में सीएलजी बैठक राजगढ़ एएसपी भरतराज ने ली। एएसपी ने कहा की किसी मे कमी निकालने की इजाजत कानून नही देता है। सोसियल मीडिया का युग है इसको स्वयं की प्रशंसा तक रखे। हमने दूसरे के अधिकारों के लिए सोचना बंद कर दिया तभी कानूनी शिकंजे में आने की नौबत आने लगी है। नवनियुक्त थानाधिकारी अमित स्वामी ने कहा शिक्षण संस्थाओं के पास तम्बाकू उत्पाद नही बिकने दूंगा। बैठक में पार्किंग व्यवस्था सुचारू,चोरी को लेकर स्वयं के स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था व कस्बे में ऑनलाइन कैमरो की संख्या बढ़ाये जाने व कैमरो को नियंत्रण कक्ष पुलिस थाने को बनाने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में समाजसेवी अमरसिंह चारण, कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण सहारण, भाजपा अध्यक्ष जमरदीन तेली,सुरेंद्र कड़वासरा,मानसिंह सैनी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button