अभ्यर्थी किसी भी दलाल के झांसे में नहीं आएं
आर्मी भर्ती पूरी तरह निःशुल्क, निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक की जायेगी
सीकर, सेना भर्ती रैली मेजर विजय ओपले ने बताया कि सेना भर्ती में चयन पात्रता के अनुसार ही होगा ,अभ्यर्थी किसी भी दलाल के झांसे में नहीं आएं, आर्मी भर्ती पूरी तरह निःशुल्क है। उन्होंने सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकृत अभ्यर्थियों से कहा है कि एसओएल,(जीडी) एसओएल(टीडीएन) वर्ग में आवेदित अभ्यर्थी को सभी विषयों में (दसवी कक्षा) न्यूनतम 33 प्रतिशत व कुल 45 प्रतिशत होना अनिवार्य है। किसी भी विषय में ग्रेस मार्क संपादित हो तो वह अभ्यर्थी आर्मी के लिए अपात्र है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट पर विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती सीकर अक्टूबर 2019 के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रतिदिन भर्ती में प्रवेश हर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लिखी गई तिथि के अनुसार ही दिया जाएगा। बार कोड़ डेट को ही स्वीकार करेंगा। आपका चयन केवल आपकी पात्रता अनुसार ही होगा। किसी भी प्रकार से दलाल आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएगा।