झुंझुनूताजा खबर

जानिए झुंझुनू जिले की आज और कल की कोरोना पॉजिटिव मामलों की जानकारी

आज बीडीके अस्पताल की लैब से हुई जांच मे 24 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए

वही बाहर से हुई कल शाम की जांच में 8 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे

झुंझुनू, जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं । वही जिले से बाहर हुई कल शाम की जांच में 8 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे । इस प्रकार बीडीके अस्पताल ने आज 32 कोरोना पॉजिटिव की सूचना जारी की है ।बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 24 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं वही कल शाम की बाहर की जांच में 8 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए थे । इस प्रकार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 1073 हो चुकी है । वहीं कल तक 914 लोग नेगेटिव भी हो चुके हैं । आज आए मामलों में ज्यादातर केस चिड़ावा, खेतड़ी, पिलानी के हैं ।वही इसमें 15 सुपर स्प्रेडर श्रेणी के, चार कांटेक्ट पर्सन, चार लोग बाहर से और एक व्यक्ति स्टाफ के अंदर का शामिल है । वही पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि परसों हमने काफी संख्या में सैंपलिंग की थी जिसकी जांच आज पूरी हो जाएगी । वहीं वर्तमान में जो कोरोना की संख्या ज्यादा सामने आ रही है उसका एक कारण लोगों में अवेयरनेस की कमी या लापरवाही है । इसलिए लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि जो गाइडलाइन है उनका सख्ती से पालन करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button