गौवंश को खिलाए टमाटर-हरी सब्जियां
चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान भाजपा की ओर से शुरू किया गया भोजन के अभाव में ‘कोई भूखा ना सोए’ अभियान जरूरतमंदों व बेसहारा गौवंश के दो समय के भोजन का जरिया बना हुआ है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करने का संकल्प लिया था। उसी संकल्प को लेकर ‘कोई भूखा ना सोए’ अभियान शुरू किया गया था। अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी विधायक राठौड़ के नेतृत्व में पिछले 25 दिनों से जनसेवा में जुटे हैं। जरूरतमंदों को शहर में वार्डवाइज व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन पहुंचाया जा रहा है। वार्ड सैनेटाइजेशन करने के अलावा मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश शर्मा के सौजन्य से गौवंश के लिए टमाटर व हरी सब्जियों का इंतजाम किया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, विकाश शर्मा आदि मौजूद थे।