गाडिया परिवार ने की दस दिवसीय मदद
झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड़ 19 के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन में निराश्रित परिवारों के लिए भामाशाहों के सहयोग से भाजपा रसोई मददगार बनी हुई है। प्रेरक नरेश चंद्र गाडिया की प्रेरणा से झुंझुनू निवासी मुंबई प्रवासी रामस्वरूप गाडिया परिवार की ओर से भाजपा रसोई को जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्था के लिए 10 दिन का आर्थिक सहयोग किया गया है।भाजपा रसोई संयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि मुंबई प्रवासी गाडिया परिवार द्वारा 10 हजार जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। आज रविवार को भाजपा रसोई में निर्मित भोजन कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मोडा पहाड़ क्षेत्र के मोहल्ला नायकान, नट बस्ती, चौबारी मंडी, कसाइयों की ढाणी, मेघवालों की बस्ती, पीपली चौक इत्यादि जगहों पर भौगोलिक दूरी बनाए रखते हुए वितरित किए गए। जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता व नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया कि भाजपा रसोई में भोजन तैयार करवाते वक्त स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही कोई भी जरूरतमंद वंचित ना रह जाये, अंतिम छोर पर रहने वाले जरूरतमंद तक पहुंच कर भोजन की व्यवस्था की जाए। एक हजार भोजन पैकेट्स वितरण करने में संदीप सोनी, चंद्रकांत बंका, प्रमोद टीबड़ा, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। वहीं 6 वार्डों में 30 किट वितरण किया गया ।