कोरोना वायरस महामारी मे लॉक डाउन होने के कारण
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडावरा का सुरेंद्र मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया। कोरोना वायरस महामारी मे लॉक डाउन होने के कारण यहां से लगभग 500 किलोमीटर दुर झालावाड़ के मनोरहरपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सुरेंद्र की माताजी 6 महीने से स्वांस की बीमारी होने के कारण 6 महीने से बीमार चल रही थी। जिनकी वजह से आज सुबह रविवार को मां का देहांत हो गया। लॉक डाउन के चलते डॉ. को समय-समय पर नहीं दिखा पाए और दवा से ही काम चलाना पड़ा कुछ दिन पहले ही छोटे बेटे देवेन्द्र खारड़िया ने सीकर से दवा लाकर दी थी। आज सुबह स्वांस की दिक्कत ज्यादा हो गई तो देवेन्द्र सीकर डॉक्टर को दिखाने के लिए गाड़ी लाने चला गया और जब घर वापस आया तो मां दम तोड़ चुकी थी। अध्यापक सुरेन्द्र खारड़िया भी लॉक डाउन के चलते अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, भीम सेना तहसील अध्यक्ष सुरेश खारड़िया मण्डारा ने वीडियो कॉल के जरिए ही उनकी मांता के अंतिम दर्शन करवाए। अध्यापक सुरेन्द्र खारड़िया ने कहा कि देश में बढ़ रही कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश जूझ रहा है। इसलिए देश की सेवा ही मेरे लिए प्रथम प्राथमिकता है।