चुरूताजा खबर

भगवान परशुराम का पूजन कर जनसेवा में जुटे विप्रजन

कोरोना वॉरियर्स पुलिस को करवाया फलाहार

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर के विप्रजनों ने अपने आराध्य भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव पर्व आज रविवार को सादगी पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद जनसेवा कर मनाया। इसी क्रम में परशुराम युवा मंच संस्थान चूरू की ओर से अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई। सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए युवाओं ने विश्व को कोविड-19 महामारी से मुक्त करवाने की प्रार्थना की। पं.नवरत्न सहल के सान्निध्य में मनाए गए जन्मोत्सव में मंच अध्यक्ष संदीप पाटिल, सुरेंद्र महर्षि, एडवोकेट योगेश शर्मा, नवरत्न शर्मा, दीनबंधू शर्मा, विनय शर्मा, अमित दीक्षित, सुभाष सहल, रमेश बावलिया, मनोज शर्मा, लालचंद व गौरीशंकर बाबू पाटिल आदि ने आरती की।
कोरोना वॉरियर्स पुलिस को करवाया फलाहार – पूजा अर्चना के बाद मंच के पदाधिकारी गौरीशंकर बाबू पाटिल व नवरत्न शर्मा ने शहर के सभी चौराहों पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात पुलिस कर्मियों को फलाहार करवाया। शाम को चाय व बिस्किट बांटे। गौरतलब है कि गौरीशंकर पाटिल लॉक डाउन की शुरुआत से अब तक निरंतर अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को भोजन वितरण, पुलिसकर्मियों को चाय तथा बेसहारा गौवंश को चारा उपलब्ध करवाने में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button