चुरूताजा खबर

कोरोना से डरने की नहीं, चौकस रहने की जरूरत – नायक

राजीव गांधी आईटी केंद्र में अधिकारियो से की चर्चा

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि कोरोना वायरस हालांकि वैश्विक आपदा घोषित हो चुका है लेकिन इससे डरने की नहीं, अपितु सावचेत व जागरुक रहने की जरूरत है। वे आज बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा इस संबंध में ली गई वीसी के बाद राजीव गांधी आईटी केंद्र में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान सीईओ रामस्वरूप चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आईसीडीएस डीडी संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम के लिए सजग व चौकन्ना रहकर पूरी तैयारी करे। किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध पाए जाने पर जांच, इलाज एवं संबंधित क्षेत्र में सर्वे की कार्यवाही करें। इस संबंध में जागरुकता के लिए लोगों में प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि इसके उपचार के लिए निर्देशानुसार आईसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पटवारी, एएनएम व आशा को शामिल कर सर्वे दल गठित करें तथा डोर टू डोर सर्वे कराया जाए। उन्होंने बताया कि र्वतमान में विश्व में यह रोग लगभग 75 देशों में फैल चुका है। रोग का अत्यधिक प्रसार प्रथमतः चीन देश में हुआ है तथा वर्तमान में अब चीन के साथ-साथ ईरान, इटली, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम, मलेशिया व नेपाल आदि में रोग फैल चुका है। इन प्रभावित देशों से आने वाले व्यक्तियों उन व्यक्तियों पर समुचित निगरानी रखी जाए, जिनमें खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हों। संदिग्ध केस पाए जाने पर निर्धारित परिधि में विशेष उपाय किए जाएं तथा संदिग्ध को उसके घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समुचित ढंग से कंट्रोल रूम का संचालन किया जाए तथा रेपिड रिस्पांस टीम गठित की जाए। इसके लिए जरूरी समस्त प्रकार के किट, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था की जाए। प्रतिदिन इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर अवगत कराएं तथा लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय से काम करें तथा समुचित ढंग से इसकी रिपोर्टिंग भी करें। जयपुर से आए आईईसी मैटेरियल के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी आईईसी तैयार कर लोगों को इसके संबंध में जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा, पुलिस उपाधीक्षक सुखविन्द्रपाल सिंह, डीडी-आयुर्वेद अनिल मिश्रा, प्रोग्रामर नरेश छिंपा, प्रगति प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button