झुंझुनूताजा खबरहादसा

कोट बांध में दो युवक डूबे एक की मौत

दूसरे की तलाश जारी

उदयपुरवाटी, कोट बांध में आज सोमवार को दो युवक डूब गए। जिनमें एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। दूसरी युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी झुंझुनूं निवासी अमित सोनी एक कंपनी में काम करता था। सोमवार को कंपनी में साथ काम करने वाले आठ दस युवकों के साथ पिकनीक मनाने के लिए कोट बांध आया था। इस दौरान अमित व एक अन्य युवक कोट बांध पर चादर चलने वाली जगह पर नहा रहे थे। तभी एक युवक बांध में गिर गया तो दूसरा उसे बचाने के चक्कर में बांध में गिर गया। बांध में गिरने से दोनों डूब गए। अमित व दूसरे युवक के डूबने पर साथ आए युवकों ने कंपनी में साथ काम करने वाले युवक नरेश को फोन किया। जो सकराय में अपने ससुराल आया हुआ था। जिसके बाद साथ के युवक वहां से भाग गए। नरेश के कोट बांध पहुंचने पर लोगों को युवकों के डूबने की जानकारी मिली। लेकिन युवक कहां डूबे इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। नरेश ने साथ आए युवकों को फोन करके युवकों के डूबने की जगह पूछी। सूचना पर सीआई भगवान सहाय मीणा मौके पहुंचे और बांध में डूबे युवकों की तलाश के लिए तैराक रतन गुर्जर, कानाराम गुर्जर को बांध उतारा। इस दौरान युवकों के डूबने के एक घंटे बाद झुंझुनूं निवासी अमित सोनी मिल गया। जिससे बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखावा दिया। इधर दूसरे की युवक तलाश के लिए स्थानीय तैराक व पुलिस के जवान बांध में गोता लगाते रहे है। लेकिन दूसरा युवक कहीं नहीं मिला। जिसके बाद शाम को झुंझुनूं से रेस्क्यू टीम कोट बांध पहुंची और युवक की कोट बांध में तलाश शुरू की। लेकिन टीम के पास बांध के अंदर तक जाने के लिए कोई साधन नहीं होने से शाम तक युवक की तलाश नहीं की जा सकी।

Related Articles

Back to top button