राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के पंचायत समिति परिसर में सैनिक कल्याण ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे। जहां पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए गुढ़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश की सरकार ने जुलाई में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की गई थी। जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनका मासिक मानदेय ₹7900 किया गया था। जिसको बढ़ाकर ₹26500 किया जाए। साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायको को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जोड़ा जाए। कोविड स्वास्थ्य सहायक का पदनाम परिवर्तित कर नर्स ग्रेड द्वितीय किया जाए एवं जो अनुबंध तीन-तीन महीने से बढ़ाया जा रहा है उसे बढ़ाकर स्थाई रूप से रखा जाए। कोविड स्वास्थ्य सहायक महेश कुमार व हिमांशु तंवर ने बताया कि 2021 में सरकारी अस्पतालों में प्रदेश की सरकार ने कोविड स्वास्थ्य सहायक की नियुक्ति की गयी थी। जिनका मासिक मानदेय ₹7900 किया गया था। लेकिन इस मानदेय से महंगाई के इस दोर में तथा पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए, कोविड स्वास्थ्य सहायक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो भुगतान निश्चित अवधि व समय पर मिलना चाहिए वो भी अभी तक नहीं दिया गया है। जिनसे स्वयं का खर्चा भी नहीं निकलता है परिवार चलाना तो दूर की बात है। जिसके लिए सैनिक कल्याण होमगार्ड व ग्रामीण विकास पंचायती राज राज्यमंत्री राजस्थान सरकार के राजेंद्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक के कॉविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश सैनी, दीपक कुमावत, रविंद्र सिंह, अनिल वर्मा, कुलदीप, श्वेता, सरस्वती, पपीता, मनीष जांगिड़, मनिला, आशीष कुमार, सरिता कुमारी, सुनीता कुमारी, गुडन कुमारी, हेमराज, संदीप कुमार, निकेश कुमार सैनी, हरलाल सैनी, प्रकाश सैनी, पूजा कुमारी, कमलेश कुमारी, विनोद कुमारी, विनोद कुमारी, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, संदीप देवठिया, रेणु कुमारी, शिवनाथ, सरोज मीणा, सुनील कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया लाल, सुनीता, सरोज मीणा, प्रतिभा, देशराज, मोनिका, नवीन सहित उदयपुरवाटी ब्लॉक के कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे।