जयपुर के नामचीन चिकित्सको ने लिया भाग
बगड़, मेट्रो मास अस्पताल जयपुर के निदेशक डा. दीपेन्द्र भटनागर हद्य रोग विषेशज्ञ, संतोकबा दुर्लभ जी मैमोरियल अस्पताल जयपुर के डाॅ. विपिन खण्डेलवाल न्यूरो विषेशज्ञ, सी. एस. हाॅस्पिटल जयपुर के डा. संदीप नूनिया किडनी रोग विषेशज्ञ, नारायणा हद्यालय जयपुर के डा. अमित सांगी ग्रस्टो एन्ट्रोलोजी, फोर्टीस अस्पताल के डा. मुमताज अली इमर्जेंसी क्रिटीकल रोग विषेशज्ञ, डा. नारायणा हद्यालय जयपुर के हेमेन्द्र अग्रवाल हड्डी व जोड़ रोग विषेशज्ञ, सोमानी हाॅस्पिटल के डा. अंशु माथुर बाल रोग विषेशज्ञ, सोमानी हाॅस्पिटल डा. लोकेश गोयल सर्जरीकल ग्रस्ट्रो एन्ट्रोलोजी, वरिश्ठ कैंसर रोग विषेशज्ञ डा. नरेश सोमानी, सोमानी अस्पताल की निदेशक स्त्री रोग विषेशज्ञ डा. राजकुमारी सोमानी, द्वारा कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में लाइफ स्टाइल डिशआर्डर, हेपेटाईटिस, कैंसर, हद्य रोग, गठिया रोग, नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले रोगो के सम्बन्ध में जानकारी देतेे हुये रोगो के लक्षण एंव बचाव के बारें में बताया गया। छात्रों के प्रश्नो का उत्तर देते हुए विषेशज्ञों ने बताया की स्वस्थ सक्रिय जीवन शैली, संतुलित आहार, व्यायाम, तनावमुक्त होकर एंव वजन नियंत्रित कर काफी हद तक रोगो से बचा जा सकता हैं।