जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण शिविर कारगर साबित हो सकते हैं। इसके लिए हम सबको प्रयास करने चाहिये। यादव मंगलवार को आयोजित कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण शिविर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्ति वह सब कार्य कर सकता है, जो एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है, बशर्ते कि उसेे उस कार्य के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 21 जून (गुरूवार) को सुबह 9 बजे से शहीद पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के तृतीय चरण के कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगों को लगभग 300 निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण (ट्राई-साईकिल, व्हील चैयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, अािद) वितरित करने, एलिम्कों कानपुर द्वारा 70 कैलिपर्स (कृत्रिम हाथ एवं पैर) व दिव्यांगों के ऑनलाईन निःशक्तता प्रमाण पत्र के लिए प्रमाणीकरण का कार्य करने हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन, स्वरोजगार, छात्रवृति, आस्था कार्ड, सुखद विवाह आदि के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेंगे एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शिविर में चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों (मेडिकल टीम) द्वारा निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे एवं दिव्यांगों को निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रमाणीकरण का कार्य करवाना करवाया जायेगा। रोड़वेज एवं रोजगार विभाग द्वारा दिव्यांगों को रोडवेज बस पास जारी किये जायेंगे। कृत्रिम अंग उपकरण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड, भामशाह कार्ड, दिव्यांगता दर्शाते हुए 2 फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज साथ लेकर शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। बैठक में नगर परिषद आयुक्त विनय पाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकेश खोलिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शीशराम गोठवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ओमप्रकाश शर्मा, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलझारी लाल जानू,एसएसए के प्रमेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक रोड़वेज वासुदेव शर्मा, रोजगार अधिकारी दयानन्द यादव सहित भागीरथ प्रसाद जांगिड़, हरचन्द सिंह महला कैलाश टेलर, अरूण सिंह, विनोद कुमार उपस्थित रहे।