अपराधझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व लूट की वारदतों को लेकर किया प्रदर्शन

खेतड़ी नगर, क्षेत्र में दिन दहाड़े बढ़ रही लूट व चोरी की वारदाताओं के चलते लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। मंगलवार सुबह गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना के नेतृत्व में व्यापारी व ग्रामीणों ने थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को दिनबंधु मैरिज पैलेस के सामने दोपहर में हुई पिस्तौल की नोक पर एक युवक से ढाई हजार रूपये लूट की वारदात ने ग्रामीणों के सयम को तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाधिकारी किरणसिंह यादव को ज्ञापन दिया जिसमें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही उन्होंने कस्बे में हो रही चोरी व लूट की वारदातों पर कड़ाई से कार्रवाई करने, टाउनशीप में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने के बारे में कहा। संदिग्ध लोगों पर भी विशेष नजर रखी जाए। अमरसिंह, निकेश गजराज, विजय जांगिड़, अमीलाल पुनीयां, गोठड़ा उपसरपंच, रमेश कुमार, रतन चौधरी, रणसिंह ने बताया कि टाउनशीप में आपराधिक गतिविधिया दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, उन्होंने बताया कि तीन सितंबर की रात्रि को जीटी होस्टल के पास से बाइक सवारों ने एक महिला की गले से चैन तोड़ ली इसी प्रकार करीब डेढ माह पूर्व दो क्वार्टरों में चोरी की वारदात हुई। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक वारदात का भी खुलाशा नही किया। उन्होंने बताया कि एक अक्टुबर तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो थाने के सामने धरना पद्रर्शन किया जाएंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button