मीडिया लोगों के व्यवहार में परिवर्ततन लाने में सहयोग करें- जिला कलक्टर
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज बुधवार को शक्ति पैलेस होटल चूरू में पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘‘वार्तालाप‘‘ में कहा कि आमजन के व्यवहार में परिवर्तन लाना मीडिया का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी योजना आमजन के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण योजनाओं का फीड बैंक त्वरित गति से मिलने लगा है अतः मीडिया को कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की गहन जांच कर लेनी आवश्यक है। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड ने पत्र सूचना कार्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की वार्तालाप का उद्देश्य मीडियाकर्मियों के साथ दो-तरफा संवाद स्थापित करना है ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी को आम लोगों तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाया जा सके। इसी सत्र में विकास पत्रकारिता पर अपने सम्बोधन में पत्रिका टी.वी. की सम्पादक डॉ मीना शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने में मीडिया की सजगता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये कहा कि इसी तरह अन्य सामाजिक सरोकारों वाली योजनाओं की सफलता में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है। कार्यशाला का पहला तकनीकी सत्र राष्ट्रीय पोषण मिशन पर आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में कुपोषण की दर में दो प्रतिशत और रक्तअल्पता की दर में तीन प्रतीशत की कमी लाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के निदेशक प्रेम प्रकाश भारती ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से केंद्र सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेवाल ने जिले में आयुष्मान भारत की प्रगति के बारे बताया। दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख आशीष गौतम ने सरकारी योजनाओं की सफलता में प्रिन्ट मीडिया की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला के अंत में एक फीडबैक सत्र आयोजित किया गया जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा, उनके कल्याण, अधिस्वीकरण तथा आवागमन की समस्या को लेकर सुझाव दिए गए हैं। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था।