अपराधझुंझुनूताजा खबर

कुख्यात मास्टरमाइंड अपराधी राकेश झाझड़िया गिरफ्तार

गुढ़ा गौड़जी में फायरिंग करने वाले गिरोह का

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुढ़ा गौड़जी में 29 मई को कैफे हाउस के उद्घाटन के दिन फायरिंग करने वाले गिरोह के कुख्यात मास्टरमाइंड अपराधी राकेश कुमार झाझड़िया को कल रविवार को चिड़ावा से गिफ्तार कर लिया गया। गुढ़ा गौड़जी थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को परिवादी सुनील निवासी खेतदड़ो की ढाणी ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि शाम के समय वह लोहारों के चौक गुढ़ा गौड़जी में कैफ़े के उद्घाटन में सामान के पैसे लाने गया था। अचानक चार बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट एवं देशी कट्टे से फायरिंग की और मेरे सिर पर कट्टे से मारपीट की। मैंने बीच बचाव किया और वहां से भागा। मुझे दो लोगो ने आगे से पकड़कर सर पर सरिए से मारपीट की और बोलेरो गाड़ी लेकर भाग गए। गुढ़ा गौड़जी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और इसकी तफ्तीश रोहिताश कुमार को सौंपी गई। इसी प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राकेश झाझड़िया को कल गुढ़ा गौड़जी पुलिस ने चिड़ावा से दस्तयाब कर लिया। गौरतलब है कि राकेश कुमार पुत्र महेश कुमार जाति जाट निवासी ढाणी अगुणी जोड़ी सोलाना थाना चिड़ावा को गिरफ्तार किया है। मुलजिम के पूर्व में भी पुलिस थाना चिड़ावा में सात गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं तथा यह गैंगवार अपराध करने का मास्टरमाइंड अपराधी है। वही यह चिड़ावा से नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते ही इसे दबोच लिया।

Related Articles

Back to top button