इस्लामपुर की पूनम की पेंशन पुनः शुरू
मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग 24 वर्षीया पूनम की पेंशन जिला कलक्टर रवि जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को पुनः शुरू कर दी गई। जैन के पास इस्लामपुर निवासी शंकरलाल अपनी दिव्यांग बेटी पूनम को गोदी में लेकर पंहुचे थे व उन्हें बताया कि पूनम की पेंशन गत 8 माह से बंद है। इस पर जिला कलक्टर ने संवदेनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये संबंधित पटवारी को बुलाकर आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवायें व 8 माह से बंद पेंशन शुरू करवा दी। लाभार्थी के बैंक खाते में 8 माह की पेंशन की बकाया राशि एक मुश्त बुधवार को जमा हो जायेगी। पूनम कें अभिभावकों ने जिला कलक्टर की इस संवदेनशीलता के लिये ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। पीड़ित परिवार के लोगो को जैसे ही पेंशन शुरू होने की सुचना मिली तो पूनम के पिता का प्रतिक्रिया में गला कुछ देर के लिए जिला कलेक्टर रवि जैन के प्रति सम्मान में रुद्ध सा गया और मुँह से निकल पड़ा वो कुर्सी पर बैठा भगवान् था।