अपराधझुंझुनूताजा खबर

कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सूरजगढ़(के के गाँधी) , काकोडा गांव में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरोज पत्नि मनोज कुमार निवासी काकोडा बुधवार सांय कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात का मृतका सरोज के ससुराल वालों को पता नही चला उन्होनें रातभर उसे खोजा रिश्तेदारियों में फोन किया उसके पीहर भी फोन करके पुछा लेकिन कहीं नही मिली गुरूवार सुबह जब गांव के पास ही खाली पड़े कुएं के पास जब उनके घर की कोई प्लाष्टिक की थैली पड़ी मिली तो उन्हे शक हुआ और उन्होनें खाली पड़े कुएं में टॉर्च से देखा तो अन्दर महिला दिखाई दी उसके बाद मृतका के ससुराल वालों ने पुलिस को सुचित किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया। वही मृतका के पिता हंसासरी झुंझुनूं निवासी गोपीचंद पुत्र महादाराम कुम्हार ने पुलिस में हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोपीचंद ने बताया कि करीब दस साल पहले मेरी दो बेटियों सरोज व सुनिता की शादी काकोडा निवासी रामजीलाल के बेटों मनोज व राजकुमार के साथ हुई थी। मेरी बेटी सरोज के एक लडक़ा व एक लडक़ी है। रिपोर्ट में पति मनोज, ससुर रामजीलाल व सास लाली देवी पर सरोज को मारकर कुंए में डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका सरोज की बड़ी बहिन सुनिता जिसकी शादी मनोज के बड़े भाई राजकुमार के साथ हुई है वो मौजूदा समय में काकोडा ग्राम पंचायत की उप सरपंच है।

Related Articles

Back to top button