व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने जीणमाता मेले की व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा है कि वे मेले की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त बनाये रखना सुनिश्चत करें ताकि मेले में आने वाले श्रृद्वालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मेले में लगाये जाने वाले वालियन्टर की सूची पुलिस विभाग को भी उपलब्ध करायें तथा दुकानों के आंवटन में पारदर्शिता रखी जाए तथा मेले में प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग विद्युत की आपूर्ति 24 घंटे सुचारू व्यवस्था बनाये रखें एवं विद्युत के ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मेले में आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए साफ-सफाई व्यवस्था करना सुनिश्चत करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जीणमाता से हर्ष, राणोली-कोछोर, जीणमाता से रेवासा, जीणमाता से दांतारामगढ़ मार्ग पर सड़क पेचवर्क कार्य 25 सितम्बर तक पूर्ण करवायें तथा सड़क के दोनों और कंटीली झाड़ियों की कटाई करवायें । वाहनों की पार्किग की व्यवस्था वन विभाग व ग्राम पंचायत आपसी समन्वय से करवायें। दो फायर बिग्रेड एक मंदिर के पास, दूसरी अस्पताल के पास वाहनों की व्यवस्था करने के साथ ही मन्दिर व दुकानों में भी अग्निशमन यंत्रों के कार्यशील होने की जांच करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग दो एम्बूलेंस लगाने के साथ ही चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्ति कर उनके मोबाईल नम्बर की सूची उपखण्ड अधिकारी को देने के साथ ही मेले के दौरान खाद्य सामग्री के नमूने लेवें तथा इसके संबंंध में मीडिया में भी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि मेले की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए सभी विभागीय अधिकारियों का एक व्हाटसप ग्रुप भी बनायें। उन्होंने रसद विभाग को निर्देश दिये कि मेले के दौरान दुकानदार व्यावसायिक सिलेण्डरों का प्रयोग करें और अवैध भण्डारण की आकस्मिक जांच करना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मेला अवधि के दौरान पेयजल की माकूल व्यवस्था करवायें व मंदिर कमेटी रैलिंग में कतार बद्ध श्रृदालुओं के लिए पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत को अस्थाई अतिक्रमण हटाने, पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं की धर पकड़ कर उन्हें मेला स्थल से दूर भिजवाने, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्थाएं करने, डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रखने तथा परिवहन विभाग को यात्रियों के आवागमन के दौरान बसों की उड़न दस्तों की टीम द्वारा जांच करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंद्ध रखने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करें। मंदिर कमेटी 60 व ग्राम पंचायत 15 सीसी टीवी कैमरे अच्छी क्वालीटी के लगावें जिससे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा सके। मंदिर कमेटी में नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा। आबकारी विभाग जीणमाता के 3 किलोमीटर की परिधी में शराब की बिक्री नहीं हो इसकी पूर्णतया पालना सुनिश्चत करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनायें रखने के लिए पुलिस, होमगार्ड की ड्यूटी आठ-आठ घंटों की पारी में लगाने के साथ ही रिर्जव जाप्ता भी तैनात किया जायेगा। बैठक में एसीईओ बलबीर सिंह भूकर, डीटीओ सुप्रिया विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जीसी मीना, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सी.पी ओला, रानोली एएसआई रिछपाल सिंह, मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार हरिसिंह राव, ग्राम विकास अधिकारी बजरंग लाल ओला, विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढ़ाका, रलावता सरपंच अशोक सिंह शेखावत, मन्दिर कमेटी के सुरेश पुजारी, कमल पुजारी, राधेश्याम पुजारी, पटवारी, मेले की व्यवस्थाओं से जुडे विद्युत, पीएचईडी, नगर परिषद सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।