बैरास गांव की वर्षा रूहेला ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल कर बनाया कीर्तिमान
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी में लक्षमनगढ तहसील के बैरास की छात्रा वर्षा रूहेला ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रचते हुए रिकार्ड कायम किया है। युवा उद्यमी बिजेंद्र कुमार रूहेला की सुपुत्री व मोदी संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण करने वाली वर्षा रूहेला ने आयाम एकेडमी मे तैयारी कर सफलता का परचम लहराया है। युवा उद्यमी नेपाल प्रवासी राकेश रूहेला की भतीजी वर्षा रूहेला पढ़ाई के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों जैसे हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते सफलता का परचम लहराया है।
छात्रा वर्षा रूहेला ने 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। छात्रा को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय डीयू, जेएनयू, बीएचयू आईसीएआर के मुख्य कैम्पस के प्रवेश मिलने की प्रबल संभावना है । छात्रा वर्षा रूहेला के शानदार व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए रूहेला परिवार को बधाई दी है।